Seraikela Kharsawan News : लंबी कूद में भारती, शॉटपुट में रिया हांसदा प्रथम

सरायकेला. बिरसा मुंडा स्टेडियम में सोमवार को प्रथम बालिका अस्मिता लीग जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया व स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2025 11:17 PM

सरायकेला.

बिरसा मुंडा स्टेडियम में सोमवार को प्रथम बालिका अस्मिता लीग जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया व स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार व विशिष्ट अतिथि सेंट फ्रांसिस डिसेल्स स्कूल के फादर रमेश शामिल हुए. प्रतियोगिता में अंडर-16 बालिका वर्ग 600 मी दौड़ में प्रथम कुना किस्कु, द्वितीय सानिया मुंडा, तृतीय लक्ष्मी सिंह, डिस्कास थ्रो में प्रथम रिया हांसदा, द्वितीय सहचारी मांझी, तृतीय आशा रानी हेम्ब्रम, लंबी कूद में प्रथम भारती उरांव, द्वितीय अनिता मार्डी व तृतीय सुमन सवैया रही. वहीं, 60 मी दौड़ में प्रथम रीना प्रमाणिक, द्वितीय लक्ष्मी महतो व तृतीय मालती महतो रही. ट्रायथलॉन में प्रथम संतोषी नायक, द्वितीय छाया भक्त, तृतीय सूरती महतो रही. शॉटपुट में प्रथम रिया हांसदा, द्वितीय अनिता मार्डी व तृतीय योशभी यादव रही. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से 360 बालिकाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव सिकंदर महतो, विष्णु नारायण सिंह, करमु मंडल, राजेश कुमार, नित्यानंद महतो, लखन महतो, राजेन महतो, दामोदर जामूदा, लखन सरदार, प्रदीप सरदार, शिव कुमार प्रधान, प्रेमाशिष महतो, मिलन सोय, शिवो प्रधान, हरिष दांगो सहित एसटीआर संजय स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है