Seraikela Kharsawan News : खरकई व संजय नदी उफनायी, मिट्टी का घर गिरने से महिला घायल हुई
सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिले में विगत दो दिनों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों कच्चे मकान गिर गये. क्षेत्र की दो नदियां खरकई व सोना नदी
सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां जिले में विगत दो दिनों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों कच्चे मकान गिर गये. क्षेत्र की दो नदियां खरकई व सोना नदी भी उफना गयी हैं. जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. तालाब, नाले, खेत में पानी भर गया है. खरसावां प्रखंड के लखीपुर गांव में मिट्टी का घर गिरने से अंदर खाना बना रही महिला मेचो पुरती (45)घायल हो गयी. घटना शुक्रवार शाम सात बजे के आसपास की है. परिजनों ने उसे सरायकेला सदर अस्पताल लाया. यहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी कमर में चोट लगी है. घर के बाकी सदस्य दूसरे कमरे में थे. अचानक दीवार गिर गयी. इसके बाद घर के लोग दौड़ कर आये. लगातार बारिश से मयूरभंज (ओडिशा) जिला के रायरंगपुर सिंचाई प्रमंडल ने ब्यांगबिल डैम से पानी छोड़ने की सूचना है. इसके बाद सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन अलर्ट है.जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था नियंत्रित रखें
डीसी ने जिला के सभी सीओ को संवेदनशील क्षेत्र में चौकसी बरतने, त्वरित टीम का गठन करते हुए जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को नियंत्रित करने सहित आपदा की स्थिति में राहत व बचाव के लिए सभी तैयारियां रखने, डैम का पानी छोड़े जाने पर खेत या बगान में खेती प्रभावित हो सकती है. किसानों को सूचित करने का निर्देश कृषि पदाधिकारी को दिया है.
चांडिल डैम क्षेत्र व सुवर्णरेखा तटीय क्षेत्र पर विशेष ध्यान
डीसी ने चांडिल डैम क्षेत्र व सुवर्णरेखा नदी किनारे क्षेत्र में विशेष ध्यान रखने, सभी पीएचसी, सीएचसी में मोबाइल मेडिकल यूनिट व एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखने व सभी विभाग के पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाये रखने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
