सेंट्रल स्कूल में मनाया गया रक्षाबंधन त्योहार
गिद्धौर. प्रखंड के गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में समारोह आयोजित कर भाई बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन उत्सवी माहौल में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनाया. इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत
गिद्धौर. प्रखंड के गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में समारोह आयोजित कर भाई बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन उत्सवी माहौल में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनाया. इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने छात्र की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उनके मंगलमय जीवन की कामना की. वहीं रक्षाबंधन पर्व पर विद्यालय निदेशक अमर सिंह ने पर्व को लेकर कहा कि विद्यालय बच्चों में भारतीय सभ्यता संस्कृति से जुड़े पर्व के महत्व को समझाने व उनके ऐतिहासिक महत्व को उनके जीवन में समाहित कर उनके अंदर संस्कार गढ़ने का यह छोटा सा प्रयास विद्यालय परिवार द्वारा किया गया है, ताकि शिक्षा के साथ बच्चे अपनी संस्कृति को जान सकें. इस मौके पर स्वाती कुमारी, आरती कुमारी, राधा रानी, साक्षी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, हर्ष कुमार, प्रीतम कुमार, मोहित कुमार, विशाल कुमार, सूरज कुमार सहित दर्जनों की संख्या में विद्यालयी छात्र छात्राएं शिक्षक मौजूद मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
