Dhanbad News : माले के जिला सम्मेलन को लेकर प्रखंड प्रतिनिधियों का चयन

Dhanbad News : माले के जिला सम्मेलन को लेकर प्रखंड प्रतिनिधियों का चयन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 25, 2025 5:28 PM

Dhanbad News : खरखरी में गुरुवार को भाकपा माले बाघमारा प्रखंड कमेटी की बैठक सचिव राजेश कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 12 अक्टूबर को होनेवाले दो दिवसीय जिला सम्मेलन को लेकर प्रखंड प्रतिनिधियों का चयन किया गया. चयनित प्रतिनिधियों में गोपाल महतो, वंशी महतो, हराधन सिंह, संजीव महतो, सुभाष बाउरी, भैरवनाथ, शंकर प्रजापति, राजकुमार पंडित व मो ताजमुल सहित 11 लोगों का नाम शामिल है. मौके पर जिला कमेटी के सुनील महतो, माणिक महतो, ठाकुर महतो, हीरालाल महतो, मुक्तेश्वर महतो, राजेश महतो, याकूब अंसारी, मुकुंद महतो आदि थे. वरीय नेता हलधर महतो व शेख रहीम ने सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर अजय कुमार महतो, शेरव कलाम, राम समुज, शेख मुस्तकीम, बलराम महतो, अकबर अंसारी, शेख सिद्दीक, शेरव जुमेर अली, मोहन रवानी आदि थे. संचालन शेख रहीम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है