हॉस्टल नामांकन को लेकर दूसरी लिस्ट जारी

महिमा हॉस्टल के लिए 32 छात्राएं और वैदेही हॉस्टल के लिए पांच छात्राओं का चयन किया गया है

By JUHI SMITA | September 5, 2025 5:52 PM

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज में नये सत्र में नामांकन लेने के दौरान छात्राओं ने हॉस्टल के लिए आवेदन किया था, जिसमें पहली लिस्ट में छात्राओं का नामांकन हो चुका है. वहीं दूसरी लिस्ट जारी कर दी गयी है. इसमें महिमा हॉस्टल के लिए 32 छात्राएं और वैदेही हॉस्टल के लिए पांच छात्राओं का चयन किया गया है. चयनित छात्राओं को 9-11 सितंबर के बीच अपना नामांकन ले लेना होगा. छात्राओं को फीस पेमेंट के साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स भी देने होंगे, जिसकी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है