सदर अस्पताल में ड्यूटी पर नहीं मिले तीन डॉक्टर, स्पष्टीकरण

साहिबगंज. सदर अस्पताल साहिबगंज के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि ड्यूटी रोस्टर के अनुसार तीन चिकित्सक डाॅ पूनम कुमारी, डाॅ फरोग हसन एवं डाॅ भारती कुमारी सुबह 09:55

By SUNIL THAKUR | September 12, 2025 9:48 PM

साहिबगंज. सदर अस्पताल साहिबगंज के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि ड्यूटी रोस्टर के अनुसार तीन चिकित्सक डाॅ पूनम कुमारी, डाॅ फरोग हसन एवं डाॅ भारती कुमारी सुबह 09:55 बजे ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे. इसे काफी खेदजनक बताया गया है. प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कुछ चिकित्सक ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहते हैं, जिससे मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व में भी इस संबंध में निर्देश दिया गया था, परन्तु उसके बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. तीनों चिकित्सकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है