स्कॉर्पियो ने ट्रक को मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल

घटना रविवार अहले सुबह 4 बजे के करीब की है

By RAJKISHORE SINGH | August 31, 2025 10:01 PM

पसराहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप के समीप स्कार्पियो ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे स्कार्पियो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार घायल हो गये. घटना रविवार अहले सुबह 4 बजे के करीब की है. घटना की सूचना पर पहुंची पसराहा पुलिस द्वारा सभी घायल को अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. सभी घायलों का बेगूसराय के निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मड़ैया से एक स्कार्पियो पर सवार पांच लोग मानसी ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे, जहां पसराहा पेट्रोलपंप के समीप आगे चल रही एक ट्रक में स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. जिससे स्कार्पियो पर सवार एक की मौत हो गयी, जबकि अन्य सभी घायल हो गये. मृतक की पहचान सलारपुर निवासी चानो रजक के रूप में की गयी. जबकि प्रिंस कुमार, अमित चौरसिया, इनकी पत्नी सुप्रिया सौरव व पुत्री आम्या कुमारी घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है