तारामंडल के एस्ट्रोपार्क में विज्ञान केंद्र लगा रहा आधुनिक धूपघड़ी, व्यक्ति की अपनी छाया बतायेगी समय
आयकर गोलंबर स्थित तारामंडल परिसर में बन रहे एस्ट्रोपार्क में जल्द ही दो खास तरह की धूपघड़ियां (सनडायल) स्थापित की जायेंगी.
संवाददाता, पटना आयकर गोलंबर स्थित तारामंडल परिसर में बन रहे एस्ट्रोपार्क में जल्द ही दो खास तरह की धूपघड़ियां (सनडायल) स्थापित की जायेंगी. ये एग्जीबिट श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र द्वारा लगाये जा रहे हैं, जिनमें वर्टिकल सनडायल और इंटरैक्टिव सनडायल शामिल हैं. केंद्र के शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ गुप्ता ने बताया कि वर्टिकल सनडायल एक लंबवत धूपघड़ी है, जिसे किसी दीवार पर लगाया जा सकता है. इसमें एक ग्नोमोन होता है, जो पृथ्वी की धुरी के समानांतर रहकर अपनी छाया से सही समय बताता है. यह धूपघड़ी न केवल समय बताने का काम करेगी, बल्कि इसका उपयोग सूर्य और खगोलीय घटनाओं के अध्ययन के लिए भी किया जा सकेगा. वहीं, इंटरैक्टिव सनडायल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह उपयोगकर्ता के साथ संवाद कर सके. इसमें मानव धूपघड़ी भी शामिल होगी, जहां व्यक्ति की अपनी छाया समय बतायेगी. इसके अलावा, इसमें वर्चुअल सनडायल भी होंगे, जो कंप्यूटर या मोबाइल पर वास्तविक समय में सूर्य की स्थिति के अनुसार समय दिखायेंगे. इन आधुनिक धूपघड़ियों से आगंतुक खगोलीय विज्ञान और समय के संबंधों को बेहतर ढंग से समझ पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
