डांडिया उत्सव – स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मोहा मन
शारदीय नवरात्र के अवसर पर गुरुवार देर संध्या ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल परिसर में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया.
जमुई . शारदीय नवरात्र के अवसर पर गुरुवार देर संध्या ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल परिसर में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लैक डायमंड एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार सिंह, स्कूल प्राचार्या डॉ कमल लता सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत स्कूली बच्चों ने एक-से-बढ़कर-एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर देते हैं. उन्होंने प्राचार्या डॉ कमल लता सोनी को सांस्कृतिक मंच उपलब्ध कराने के लिए साधुवाद दिया. वहीं प्राचार्या ने कहा कि बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
