उपयोगिता के आधार पर योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा : डीएम

उपयोगिता के आधार पर योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा : डीएम

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 25, 2025 9:25 PM

चानन. प्रखंड में उपलब्ध भूमि संसाधन को ध्यान में रखते हुए जरूरतों के मुताबिक यहां सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो सके को लेकर गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र चानन प्रखंड के कुंदर पंचायत पहुंचे. डीएम ने गोपालपुर मौजा में ताराचंद बाबा स्थान के समीप उपलब्ध भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ रवि कुमार के अलावा चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय, जदयू नेता गणेश रजक, नीरज कुमार सिंह आदि मौके पर उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि चानन क्षेत्र पहाड़ी इलाका है. यहां संसाधनों की कमी है. उपयोगिता के आधार पर विकास की कौन सी योजनाएं यहां आ सकती हैं. इसकी समीक्षा की जा रही है. इलाका पशुपालन का क्षेत्र है. पशुपालन विभाग व कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं के अलावा पौध संरक्षण, जल संरक्षण से जुड़ी तमाम योजनाओं के लिए अक्सर भूमि की आवश्यकता होती है. भूमि उपलब्ध रहने परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में सहूलियत होती है. यहां पशुपालन विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग योजना के क्रियान्वयन को लेकर जो भी प्रस्ताव प्राप्त होता है. इस सरकार तक भेज कर उसे प्रस्ताव पर आगे काम करने की योजना तैयार की जायेगी. उन्होंने चार अक्तूबर को पुन: उपलब्ध भूमि के निरीक्षण की बात कही. इससे पूर्व डीएम ने कुंदर बराज का भी निरीक्षण किया गया. स्थानीय कर्मी से स्थिति की जानकारी प्राप्त की. स्थलीय जांच के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से विद्यालय में मिलने वाला मध्याह्न भोजन के बारे मे जानकारी ली. बच्चों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. इस दौरान डीएम मननपुर गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें गांव के तालाब को अमृत सरोवर के तहत जीर्णोद्धार की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है