Sasaram News : ऑटो पलटने से चार लोग घायल, सासाराम रेफर

करगहर. सासाराम-चौसा पथ पर मंगलवार को ठोडसन गांव के समीप ऑटो पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल लोगों में मदन राय, पिपरा गांव निवासी 50

By PANCHDEV KUMAR | March 11, 2025 9:12 PM

करगहर. सासाराम-चौसा पथ पर मंगलवार को ठोडसन गांव के समीप ऑटो पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल लोगों में मदन राय, पिपरा गांव निवासी 50 वर्षीय छोटे लाल, 55 वर्षीय श्रीभगवान राम, शिवानंद कुमार की 25 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी व सूर्यवंश साह की 40 वर्षीय पत्नी मनतोरना देवी शामिल है. सभी घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए करगहर स्थित सीएचसी पहुंचवाया, जहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद सासाराम रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, सभी घायल एक ही गांव मदन राय पिपरा गांव निवासी है, जो सभी एक ही ऑटो पर सवार होकर करगहर जा रहे थे. तभी चालक द्वारा संतुलन खो देने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है