Sasaram News : मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव में रुचि नहीं दिखा रहे निजी व सरकारी स्कूल

सासाराम ऑफिस़ मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव-2025 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सभी निजी व सरकारी स्कूलों को अपने स्कूल में नामांकित बच्चों का पंजीकरण कराने का निर्देश जिला शिक्षा विभाग

By PANCHDEV KUMAR | March 11, 2025 8:58 PM

सासाराम ऑफिस़ मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव-2025 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सभी निजी व सरकारी स्कूलों को अपने स्कूल में नामांकित बच्चों का पंजीकरण कराने का निर्देश जिला शिक्षा विभाग ने दिया था. लेकिन, न तो निजी और न ही सरकारी स्कूल इसमें रूचि दिखा रहा है. इसका नतीजा है कि जिले से अब तक मात्र 99 बच्चों का ही निबंधन हुआ है. शिक्षा विभाग से प्राप्त प्रखंडवार आंकड़ों पर नजर डालें, तो अकोढ़ीगोला प्रखंड से मात्र तीन, बिक्रमगंज प्रखंड से पांच, चेनारी प्रखंड से छह, दावथ प्रखंड से मात्र दो, डेहरी प्रखंड से चार, दिनारा प्रखंड से छह, काराकाट प्रखंड से चार, करगहर प्रखंड से दो, कोचस प्रखंड से आठ, नासरीगंज प्रखंड से चार, नौहट्टा प्रखंड से दस, नोखा प्रखंड से दस, राजपुर प्रखंड से तीन, रोहतास प्रखंड से चार, संझौली प्रखंड से तीन, सासाराम प्रखंड से नौ, शिवसागर प्रखंड से मात्र दो ही बच्चों का निबंधन हुआ है. जबकि, सबसे ज्यादा तिलौथू प्रखंड से 14 बच्चों का निबंधन हुआ है. वहीं, सूर्यपुरा प्रखंड इस मामले में शून्य है. गौरतलब हो कि स्कूली छात्रों के बीच मित्रवत प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने और राज्यस्तर से लेकर विश्वस्तर के खेलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) द्वारा मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में खेल से संबंधित प्रश्नोत्तरी होगी. यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जायेगी. प्रथम चरण जिलास्तरीय होगी. इसके अंतर्गत ऑनलाइन चार राउंड में प्रतियोगिता आयोजित होगी. दूसरे चरण के अंतर्गत बिहार के सभी नौ प्रमंडलों में एक दिवसीय लिखित व ऑन स्टेज राउंड प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसमें प्रत्येक जिले की शीर्ष तीन टीमें संबंधित प्रमंडल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी. प्रतियोगिता का तीसरा व अंतिम चरण बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना में आयोजित किया जायेगा. इसमें प्रमंडल स्तरीय शीर्ष तीन टीमें भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि जहां खेल, छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वहीं, खेल पर आधारित क्विज प्रतियोगिताएं, विभिन्न खेल व संबद्ध विषयों के बारे में ज्ञान बढ़ता है. स्पोर्ट्स क्विज छात्रों को दिलचस्प तथ्यों को जानने का अवसर देगा जैसे कि प्रसिद्ध खेलों की उत्पत्ति, महान खिलाड़ियों की उपलब्धियां, विभिन्न खेलों में स्थापित रिकॉर्ड और खेलों के नियम आदि. खेल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेकर, छात्र न तो केवल अपने तथ्यों के ज्ञान का परीक्षण करेंगे, बल्कि वह जानकारी का विश्लेषण करने और कनेक्शन बनाने की अपनी क्षमता को भी विकसित करेंगे. यह मानसिक अभ्यास छात्रों में शैक्षणिक, समस्या समाधान, और निर्णय-निर्माण के मामले में उपयोगी कौशल को विकसित करेगा. 15 मार्च तक होगा पंजीकरण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव -2025 में शामिल होने के लिए छात्रों को पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण की प्रक्रिया 15 मार्च तक होगी. निबंधन कराने वाले बच्चे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नि शुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है