Sasaram News : महादलित परिवार के दो-दो लड़के व लड़कियां प्रथम श्रेणी से पास

सासाराम कार्यालय. जिन बस्तियों से कभी शिक्षा कोसो दूर थी, आज वहां शिक्षा का लौ जल चुका है. इसका श्रेय नया सबेरा शिक्षा संस्थान को जाता है, जिसके सदस्यों के

By PANCHDEV KUMAR | March 25, 2025 9:37 PM

सासाराम कार्यालय. जिन बस्तियों से कभी शिक्षा कोसो दूर थी, आज वहां शिक्षा का लौ जल चुका है. इसका श्रेय नया सबेरा शिक्षा संस्थान को जाता है, जिसके सदस्यों के वर्षों की मेहनत और समर्पण का फल अब बड़े पैमाने पर मिलने लगा है. मंगलवार को इंटर का परिणाम घोषित हुआ, तो शहर के बौलिया मुहल्ला स्थित महादलित बस्ती के परिवार के दो लड़के व दो लड़कियां प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. उनके उत्तीर्ण होने की खुशी जितनी बस्ती और परिवार के लोगों को नहीं होगी, उससे कई गुना अधिक खुशी संस्थान के लोगों हुई. परिणाम देखते ही संस्थान के सदस्य बस्ती की ओर रूख किये और अपनी मेहनत से इस परीक्षा में 371 अंक लाने वाले अभिषेक कुमार पिता राजन राम, 334 अंक लाने वाले अक्षय कुमार पिता वीरेंद्र राम, 325 अंक लाने वाली प्रियंका कुमारी पिता आनंद राम और 348 अंक लाने वाली चांदनी कुमारी पिता वीरेंद्र राम को सम्मानित कर उन्हें इस उपलब्धी के लिए बधाई दी और आगे बढ़ने की कामना की. मौके संस्था के अध्यक्ष प्रेम सागर, डॉ बबन राम, अमित आर्या, फरहद अली, अमरेंद्र कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है