Sasaram News : हेलमेट पहनने को लेकर एएसपी ने चलाया जागरूकता अभियान

डेहरी नगर. नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर सोमवार की शाम एएसपी सह एसडीपीओ कोटा किरण कुमार ने बाइक सवार के बीच हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. चौक

By PANCHDEV KUMAR | March 18, 2025 10:34 PM

डेहरी नगर. नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर सोमवार की शाम एएसपी सह एसडीपीओ कोटा किरण कुमार ने बाइक सवार के बीच हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. चौक से बिना हेलमेट पहनने वाले बाइक चालको को उन्ही के हाथो में तख्ती पर लिखे स्लोगन से जागरूक कराया. साथ ही बाइक चलाते समय अपने व पीछे बैठने वाले बाइक सवार को हेलमेट पहनने की सलाह दी. कहा कि बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएं. हेलमेट पहनने आप व आपका परिवार तभी सुरक्षित रह पायेगा. जीवन बहुत ही अनमोल है. हालांकि, कुछ दिन पहले एसपी के नेतृत्व में चौक चौराहो पर बाइक सवार के बीच हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया था. साथ ही हेलमेट पहनने वाले को गुलाब का फूल भेंट कर उत्साह बढ़ाया था. जागरूकता अभियान के नगर थाना थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल व पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है