Sasaram News : अनुशासन में रहकर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश का नाम रोशन करें : एएसपी

इंद्रपुरी. भैसहां पंचायत के गुरुकुल स्कूल एवं गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सुजानपुर में शनिवार की शाम स्कूल का 33वें वार्षिकोत्सव सह प्रतिभा संस्कृति उत्सव सम्मान समारोह मनाया गया. इसका उद्घाटन

By PANCHDEV KUMAR | March 30, 2025 9:32 PM

इंद्रपुरी. भैसहां पंचायत के गुरुकुल स्कूल एवं गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सुजानपुर में शनिवार की शाम स्कूल का 33वें वार्षिकोत्सव सह प्रतिभा संस्कृति उत्सव सम्मान समारोह मनाया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी वन कोटा किरण कुमार, डेहरी मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश गोसाई, स्कूल के निदेशक आरपी सिंह व प्रधानाध्यापक कुमार सविनय ने दीप जलाकर किया. एएसपी ने कहा कि बच्चें आप सभी बिहार के भविष्य हैं. बिहार बदल रहा है आगे और बदलना है. अनुशासन में रहें. अच्छी शिक्षा ग्रहण करें. परिवार समाज देश का नाम रोशन करें. कम उम्र में शादी से बचे. मोबाइल से दूर रहें. पुस्तकों से प्रेम करें. वहीं, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने कहा कि अपने बौद्धिक व शारीरिक क्षमता का अत्यधिक विकास करें. जीवन के किसी भी क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें. मौके पर प्रधानाध्यापक ने अतिथियों को अंग-वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य, गीत, संगीत प्रस्तुत किया. उन्नत बिहार, विकसित बिहार पर आधारित झांकियां दिखाकर सबका मन मोह लिया. मौके पर अतिथियों ने वार्षिक परीक्षा 2024 में टॉपर 85 छात्रों को व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 350 छात्र छात्राओं को मेडल, मोमेंट, ट्रांफी देकर पुरस्कृत किया. अंत में प्रधानध्यापक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर इंद्रपुरी अपर थानाध्यक्ष करन कुमार, एसआइ प्रदीप कुमार, भोला यादव, अभिभावक प्रतिनिधि उमेश सिंह, मुखदेव सिंह सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका स्टाफ व सैकड़ों छात्र छात्राएं अभिभावक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है