Samastipur News:विषपान की शिकार गंभीर हालत में महिला रेफर

Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के जितवरिया गांव में घर में रखे कीटनाशक को भूलवश लेने के कारण महिला की स्थिति गंभीर हो गई. परिजनों की माने तो महिला को

By Ankur kumar | December 3, 2025 6:22 PM

Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के जितवरिया गांव में घर में रखे कीटनाशक को भूलवश लेने के कारण महिला की स्थिति गंभीर हो गई. परिजनों की माने तो महिला को सर्दी की शिकायत थी. जिसके कारण उसने घर में रखे कीटनाशक की बोतल को कफ सीरप समझ कर पी लिया. अचानक महिला की तबीयत खराब होने लगी. परिजनों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. महिला की पहचान जितवारिया गांव के राजू राम की पत्नी रीना देवी के रूप में पहचान हुई है. इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात डॉ रागिव अंसारी ने बताया कि महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है