Samastipur News:राजा राम व अदिति बने आपदा के मास्टर ट्रेनर

Samastipur News: विभूतिपुर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रखंड के दो शिक्षक राजाराम महतो एवं अदिति भूषण को मास्टर ट्रेनर बनाया है.

By ABHAY KUMAR | May 16, 2025 5:30 PM

Samastipur News: विभूतिपुर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रखंड के दो शिक्षक राजाराम महतो एवं अदिति भूषण को मास्टर ट्रेनर बनाया है. मध्य विद्यालय खोकसाहा के शिक्षक राजा राम महतो और उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमपुर कोदरिया की शिक्षिका अदिति भूषण को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है. दोनों प्रशिक्षक प्रखंड के सभी विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को फोकल टीचर के रूप में प्रशिक्षित करेंगे. फोकल शिक्षक विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के माध्यम सभी बच्चों, शिक्षकों और समाज को जागरूक करेंगे. आपदा से पूर्व, आपदा के समय व आपदा के बाद बरती जाने वाली सावधानियों से बच्चों को अवगत करायेंगे. कार्यक्रम में एसपीओ बीईपीसी डॉ उदय कुमार उज्ज्वल, अशोक कुमार शर्मा, विनय कुमार, डॉ. ममता शर्मा एवं पंकज कुमार सुमन ने मार्गदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है