Samastipur News:बीस सूत्री की बैठक में विभागों की कार्यों की समीक्षा

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सदन के सभागार में बुधवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी

By Ankur kumar | May 21, 2025 7:02 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सदन के सभागार में बुधवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने की. संचालन सदस्य सचिव सह बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने किया. इस अबसर पर विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार प्रायोजित लाभकारी योजनाओं का लाभ समाज के अभिवंचित वर्गों तक पहुंचे, इसका हर संभव प्रयास अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों करना चाहिए. लाभकारी योजनाओं के सतत मॉनिटरिंग से विकासीय कार्यों में पारदर्शिता आती है. बीडीओ ने बीस सूत्री के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. वहीं इस संदर्भ में सदस्यों को अधिकार व कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास, सात निश्चय, नल-जल जैसी योजनाओं की स्थिति पर चर्चा हुई. संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रखंड क्षेत्र चल रही योजनाओं की जानकारी ली गई. इधर, समिति के सदस्यों मिले निर्देश पर अधिकारियों ने कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने की बात कही. इस मौके पर, प्रमुख जवाहरलाल राय, उपाध्यक्ष अमित कुमार गुल्लू, सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी, बीपीआरओ अभिषेक कुमार, बीएओ कमलेश मिश्रा, एमओ सोनू कुमार सिंह, सुरेंद्र पासवान, सुरेंद्र राय, मनोज सिंह, कैलाश सहनी, अनिल पासवान, धर्मेंद्र राम, अखिलेश कुमार चौधरी, राणा विष्णु सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है