Samastipur News:आपसी विवाद को ले हुई मारपीट में छह लोग घायल

Samastipur News: कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर भूमि व आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में महिला सहित छह लोग घायल हो

By Ankur kumar | June 20, 2025 6:34 PM

Samastipur News: कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर भूमि व आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में महिला सहित छह लोग घायल हो गये. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. घायलों की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के उतरा साढी गांव के मो. तौहीद की पत्नी मसरत परवीन, बलहा गांव के रोशन कुमार, दीपक कुमार, उषा देवी, अवधेश चौधरी व कल्याणपुर गांव के चुनचुन झा शामिल हैं. डॉ राजी बंसरी ने बताया कि चुनचुन की गंभीर स्थिति देखते हुए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है. दूसरी ओर गोपालपुर पंचायत के वार्ड 11 झहुरी गांव में किशोर जामुन तोड़ने के दौरान पेड़ से गिर गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. घायल किशोर की पहचान झहुरी राम टोल निवासी पप्पू राम का पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है. डॉ हैदर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है