Samastipur : किसानों को गन्ना उत्पादन के लिए किया गया प्रेरित
हसनपुर . प्रखंड के नयानगर व देवधा में चीनी मिल की ओर से किसान गोष्ठी आयोजित की गयी. मिल के कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने किसानों से गन्ना खेती
By DIGVIJAY SINGH |
October 9, 2025 5:26 PM
...
हसनपुर . प्रखंड के नयानगर व देवधा में चीनी मिल की ओर से किसान गोष्ठी आयोजित की गयी. मिल के कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने किसानों से गन्ना खेती से होने वाले फायदे के बारे में बताया. गन्ना खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया. बताया कि गन्ना रोपाई में सहयोग राशि का प्रावधान है. रोपाई के समय गन्ना प्रभेद के चयन को लेकर भी आवश्यक सुझाव दिये. कहा कि रोपाई में वैज्ञानिक पद्धति व यंत्रीकरण का सहारा किसान लें. इससे लाभ होगा. चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना सलाहकार शंभू प्रसाद राय ने अधिकाधिक क्षेत्र में गन्ने की खेती करने के लिए प्रेरित किया. अन्य फसलों की अपेक्षा गन्ना की फसल को लाभकारी बताया. उन्होंने गन्ना फसल के साथ-साथ अंतरवर्ती खेती के लिए भी किसानों को प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि अंतरवर्ती खेती करने से किसानों को एक ही लागत में दोगुना मुनाफा होगा. इससे किसान समृद्ध होंगे. जब किसान समृद्ध होंगे तो चीनी मिल की समृद्धि स्वतः मजबूत होगी. उन्होंने बताया कि पूर्व में किसानों को रोपाई से लेकर कटाई तक में मजदूरों की कमी की समस्या झेलनी पड़ती थी. लेकिन वर्तमान में मिल प्रबंधन ने यंत्रीकरण को बढ़ावा देकर ऐसे ऐसे यंत्र को किसानों को उपलब्ध कराया है. इससे गन्ना रोपाई से गन्ना छिलाई, कटाई व लदाई तक के कार्य मशीन से ही किये जा सकते हैं. किसानों ने भी अपनी कई समस्याओं को उठाया. इसके हल भी बतायें. मौके पर मिल कर्मी व किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है