Samastipur : एनएचएम संविदा कर्मियों काे तीन माह से नहीं मिला वेतन
समस्तीपुर . राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बिहार राज्य में स्वास्थ्य उप-केंद्र स्तर से लेकर जिला एवं राज्य स्तर तक कार्यरत हजारों संविदा कर्मियों का विगत दो से तीन माह
समस्तीपुर . राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बिहार राज्य में स्वास्थ्य उप-केंद्र स्तर से लेकर जिला एवं राज्य स्तर तक कार्यरत हजारों संविदा कर्मियों का विगत दो से तीन माह से वेतन भुगतान लंबित है. दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर जहां नियमित कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान कर दिया गया, वहीं एनएचएम संविदा कर्मियों को अब तक उनका वेतन प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे उनमें भारी आक्रोश एवं निराशा व्याप्त है. लंबित वेतन के कारण संविदा कर्मियों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. लगातार वेतन नहीं मिलने से कर्मियों का मनोबल टूट रहा है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर भी पड़ सकता है. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सचिव ललन कुमार सिंह ने कहा कि एनएचएम संविदा कर्मी राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं. कोरोना काल से लेकर नियमित स्वास्थ्य सेवाओं तक, संविदा कर्मियों ने हर परिस्थिति में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया है. इसके बावजूद वेतन का समय पर भुगतान न होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही लंबित वेतन का भुगतान सुनिश्चित नहीं किया गया, तो संविदा कर्मियों में असंतोष और बढ़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी. संघ ने राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि नव वर्ष से पूर्व सभी संविदा कर्मियों का लंबित वेतन अविलंब जारी किया जाए, ताकि वे आर्थिक संकट से उबर सकें और पूरी क्षमता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दे सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
