सदर अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का लगा आरोप, वेतन कटौती की चेतावनी
गोपालगंज. सदर अस्पताल में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के मामले में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रणधीर कुमार पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है.
गोपालगंज. सदर अस्पताल में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के मामले में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रणधीर कुमार पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 24 सितंबर को अपराह्न दो बजे से रात नौ बजे तक आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी करने का आदेश दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय से पूर्व ही वे कक्ष छोड़कर चले गये. इस दौरान मरीजों को चिकित्सक की अनुपस्थिति का सामना करना पड़ा और शोर-शराबा भी हुआ. बाद में अस्पताल प्रशासन को स्वयं आपातकालीन कक्ष की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी. प्रबंधन ने इसे आदेश की अवहेलना और गंभीर लापरवाही माना है. सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति गोपालगंज ने कहा कि चिकित्सक का यह आचरण निंदनीय है. अस्पताल में मरीजों की सेवा सर्वोपरि है और ड्यूटी से लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा गया है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित तिथि का वेतन काटने के साथ उच्चाधिकारियों को कार्रवाई की अनुशंसा भेजी जायेगी. वहीं प्रशासन ने सभी चिकित्सकों को समय पालन और जिम्मेदारी निभाने की सख्त हिदायत दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
