सांसद प्रतिनिधि ने पुल निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

फोटो 16 स्थल का निरीक्षण करते सांसद प्रतिनिधि व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद के निर्देशानुसार बुधवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बहादुरगंज के निसन्द्रा

By AWADHESH KUMAR | March 26, 2025 8:57 PM

फोटो 16 स्थल का निरीक्षण करते सांसद प्रतिनिधि व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद के निर्देशानुसार बुधवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बहादुरगंज के निसन्द्रा असुरा के बीच कनकई नदी पर बनने वाले पुल निर्माण से संबंधित मामले को लेकर स्थल निरीक्षण किया. साथ में पुल बिहार राज्य पुल निगम के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ स्थल का निरीक्षण कर अभियंताओं से सांसद डॉ जावेद आजाद से दूरभाष पर बात कर उचित कार्यवाई करने का निर्देश दिया और बिहार राज्य पुल निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर से बात किया. पुल से संबंधित मामले को लिखित तौर पर भी कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि परवेज़ रेज़ा, सांसद के निजी सहायक एहसान हसन, टेढ़ागाछ सांसद प्रतिनिधि शौकत आलम, निसन्द्रा पंचायत के मुखिया नासिर, कामरुज़्ज़मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है