सांढ़ पैक्स अध्यक्ष बने करण कुमार रंजन

बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के सांढ़ पंचायत भवन में पैक्स चुनाव कराया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे. करण कुमार रंजन ने अपने प्रतिद्वंदी कार्तिक महतो

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 4:41 PM

बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के सांढ़ पंचायत भवन में पैक्स चुनाव कराया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे. करण कुमार रंजन ने अपने प्रतिद्वंदी कार्तिक महतो को 89 मत से पराजित किया. इस पैक्स में कुल 384 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. करण कुमार रंजन को 215 मत, कार्तिक महतो को 126 मत एवं धर्मेंद्र प्रसाद को 38 मत प्राप्त हुआ. मतदान कराने में निर्वाचन पदाधिकारी बीसीओ भूपनाथ महतो, राजेश कुमार थे. बधाई देने वालों में मुखिया सुलेखा कुमारी, पंसस उपेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया भीखन महतो, अजीत कुमार, देवेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, वीरेंद्र कुमार दांगी, वार्ड सदस्य टेकलाल कुमार, अशोक कुमार रवि, प्रकाश रंजन, अवधेश कुमार, संजय कुमार, गीरेंद्र प्रसाद, दशरथ प्रसाद, रूपेश कुमार सहित अन्य दर्जनों किसान एवं ग्रामीण शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है