दूसरों के जीवन के महत्व को भी समझें : फादर नाबोर

: उमंग व उत्साह के साथ मना क्रिसमस : दिनभर जश्न में डूबे रहे लोगचतरा. शहर से सटे बभने स्थित संत तेरेसा चर्च में क्रिसमस उत्साह के साथ मनाया

By DINBANDHU THAKUR | December 25, 2025 4:06 PM

: उमंग व उत्साह के साथ मना क्रिसमस

: दिनभर जश्न में डूबे रहे लोग

चतरा. शहर से सटे बभने स्थित संत तेरेसा चर्च में क्रिसमस उत्साह के साथ मनाया गया. गुरुवार की सुबह मिस्सा हुई और लोगों ने प्रभु यीशु को याद किया गया. प्रार्थना सभा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. फादर नाबोर कुजूर ने प्रभु यीशु के संदेश को पढ़ कर सुनाया. साथ ही प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस की बधाई दी. दिनभर चर्च गुलजार रहा. ईसाई धर्मावलंबी चर्च पहुंचकर प्रभु यीशु का दर्शन किया. क्रिसमस को लेकर पूरे चर्च परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. प्रभु यीशु के जन्म स्थल सांकेतिक चरनी को भी रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था, जहां लोगों ने प्रभु यीशु के बाल स्वरूप का दर्शन किया. साथ ही चुंबन किया. जिले के सदर प्रखंड के बभने, डाढ़ा, पकरिया, लरकुआ, संघरी, सजना, गिद्धौर के खलारी, इटखोरी, जरही, बगरा मोड़, शिवराजपुर, कान्हाचट्टी के कठौतिया समेत कई जगहों से लोग पहुंचे थे. रातभर चर्च रोशनी से जगमगाता रहा. प्रभु यीशु के जन्म होते ही बधाईयों का दौर शुरू हो गया. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के अवसर पर कई जगहों पर केक काटा गया. लोगों ने प्रभु यीशु से पूरे परिवार की सुख, समृद्धि की कामना की. मां मरियम की प्रतिमा के पास जाकर लोगों ने कैंडल जलाया. फादर नाबोर कुजूर ने कहा कि प्रभु यीशु ने इस संसार में जन्म लेकर लोगों को प्रेम, भाईचारे का पाठ पढ़ाया. क्रिसमस प्रेम, शांति व सेवा का संदेश देता है. प्रभु यीशु का जीवन हमें सत्य, करुणा व भाईचारे के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि जीवन में शाति, अमन व चैन तभी आयेगा, जब हम अपनी नहीं, बल्कि दूसरो की चिंता करेंगे. अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन का भी सम्मान करें. मौके पर लुकस बांडो, विक्टर लिंडा, चंद्रकांत लकड़ा, लोरेंस लकड़ा, रोशन लिंडा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. वहीं मर्दनपुर स्थित चर्च में फादर टेलिसफोर बारा ने प्रभु यीशु के संदेश को बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है