साइबर ठगी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान

सिमरिया. साइबर ठगी से बचाव को लेकर प्रखंड के डाड़ी गांव में बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर मिथिलेश कुमार राणा ने ग्रामीणों को साइबर अपराध के बढ़ते

By DINBANDHU THAKUR | January 15, 2026 5:28 PM

सिमरिया. साइबर ठगी से बचाव को लेकर प्रखंड के डाड़ी गांव में बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर मिथिलेश कुमार राणा ने ग्रामीणों को साइबर अपराध के बढ़ते मामले की जानकारी देते हुए इससे बचने के उपाय बताये. ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं को बताया कि साइबर ठग लोगों को तरह-तरह का प्रलोभन देकर झांसा में लेते हैं. ऐसे में मोबाइल फोन पर आये ओटीपी किसी को न बतायें और न ही अनावश्यक लिंक पर क्लिक करें. थाेड़ी सी लापरवाही आपका बैंक एकाउंट खाली कर सकता है. साइबर ठगी के बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है, फिर भी अगर साइबर ठगी हो जाती है, तो तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कर नजदीकी थाना में जानकारी दें. कार्यक्रम के अंत मे लोगों को डिजिटल लेन-देन के दौरान सावधानी बरतने का संकल्प दिलाया गया. जागरूकता अभियान में ग्रामीण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है