रक्तदान शिविर लगाने में करें सहयोग : आइएमए

रांची. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड ब्रांच ने राज्य के सभी डॉक्टरों से रक्तदान में सहयोग की अपील की है. अपने-अपने जिला में सामाजिक संगठनों से मिलकर रक्तदान शिविर लगाने का

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2025 10:59 PM

रांची. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड ब्रांच ने राज्य के सभी डॉक्टरों से रक्तदान में सहयोग की अपील की है. अपने-अपने जिला में सामाजिक संगठनों से मिलकर रक्तदान शिविर लगाने का आग्रह किया है. आइएमए अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह और सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा है कि रिम्स में सभी जिलों से मरीज पहुंचते हैं. यहां प्रतिदिन 60-70 यूनिट खून की जरूरत होती है, लेकिन खून की हमेशा कमी रहती है. राज्य के अधिकतर ब्लड बैंकों की स्थिति भी ऐसी ही है. आबादी के हिसाब से राज्य में प्रतिमाह 29,619 यूनिट खून की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना के संकटकाल में भी राज्य के डॉक्टर जान की परवाह किये बिना समाज के लिए आगे आये थे. ऐसे में इस संकट में भी हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है