रिश्वतखोरी : एसकेएमसीएच की नर्स निलंबित
मुजफ्फरपुर. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया. यह कार्रवाई प्रसव विभाग में तैनात नर्स छाया कुमारी
मुजफ्फरपुर.
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया. यह कार्रवाई प्रसव विभाग में तैनात नर्स छाया कुमारी (श्रेणी ए) पर मरीज के परिजन से रिश्वत लेने का आरोप सिद्ध होने के बाद की गयी. मामले में डीएम के निर्देश पर जांच समिति का गठन किया गया था. समिति की विस्तृत जांच, गवाहों के बयान व साक्ष्यों के सत्यापन के बाद, नर्स पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप सही पाया गया. जांच रिपोर्ट के आधार पर, डीएम ने नर्स के भ्रष्ट आचरण को गंभीरता से लिया और कठोर कार्रवाई की. एसकेएमसीएच अधीक्षक द्वारा बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के नियम 9 के तहत छाया को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही, उनके विरुद्ध आरोप गठित कर विभागीय कार्यवाही संचालित करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सर्वोपरि है. भ्रष्ट आचरण या मरीजों से अनैतिक व्यवहार किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगा.उन्होंने कहा, सरकारी अस्पतालों में आने वाला हर मरीज सम्मान, संवेदना व गुणवत्तापूर्ण इलाज पाने का हकदार है. यदि कोई पदाधिकारी या कर्मचारी अपने कर्तव्यों से विचलित होता है और लापरवाही या भ्रष्ट आचरण करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जायेगी. यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
