Muzaffarpur : मड़वन अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी की हर्ट अटैक से मौत

Muzaffarpur : मड़वन अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी की हर्ट अटैक से मौत

By ABHAY KUMAR | September 1, 2025 10:35 PM

मड़वन : अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी का हर्ट अटैक (हृदयघात) होने से सोमवार को निधन हो गया. राजस्व कर्मचारी भगवानपुर यादव नगर निवासी बैधनाथ राय (58) थे. बताया गया कि वे सोमवार को मड़वन अंचल में ड्यूटी पर थे. वे कुर्सी पर बैठे थे, उसी दौरान हर्ट अटैक आ गया. साथी कर्मियों ने इसकी सूचना अंचल अधिकारी को दी. मड़वन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. कर्मियों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उसे एसकेएमसीएच भेज दिया गया. बताया गया कि वे पहले से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. उनका डायलिसिस चल रहा था. सीओ ममता कुमारी ने बताया कि वे राजस्व कर्मचारी के पद पर तैनात थे. वे मूल रूप से कटरा में पदस्थापित थे़ स्वास्थ्य कारणों से बीते दो महीने से मड़वन अंचल में प्रतिनियुक्ति पर थे. अचानक ड्यूटी के दौरान हृदयघात होने से मौत हो गया. इधर, घटना के बाद पीड़ित कर्मी को ले जाने के लिए बीडीओ अर्चना कुमारी व सीओ ममता कुमारी ने एम्बुलेंस सेवा के लिए 102 नंबर पर कॉल किया. लेकिन 45 मिनट तक एम्बुलेंस नहीं पंहुची. इसके बाद बीडीओ व सीओ के नाराजगी जताने के बाद एम्बुलेंस पहुंची.उसके बाद उसे सीएचसी ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है