begusarai news : योग्य मतदाता का हटा नाम, तो संबंधित कर्मियों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ
begusarai news : तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की हुई समीक्षा, दिये गये निर्देश
तेघड़ा. रविवार को तेघड़ा एसडीओ सह निर्वाचक पदाधिकारी राकेश कुमार कि अध्यक्षता में 143 तेघड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों के साथ अंतिम चरण की एक समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में एक से 30 अगस्त तक प्राप्त दावों एवं आपत्तियों की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि प्रपत्र-6 के माध्यम से नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए 6082 आवेदन, प्रपत्र-7 द्वारा नाम विलोपित करने के लिए 2391 आवेदन तथा प्रपत्र-8 के माध्यम से जन्मतिथि/नाम इत्यादि में सुधार के लिए 1880 आवेदन प्राप्त हुए हैं. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि इन सभी आवेदनों की जांच हर हाल में सुनिश्चित की जाये. विशेषकर प्रपत्र-7 के मामले में उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना नोटिस की कार्रवाई किये किसी भी मतदाता का नाम विलोपित नहीं किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के द्वितीय चरण में सभी मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त हो चुके हैं, केवल लगभग 900 मतदाताओं का दस्तावेज अनुपलब्ध है, जो कि मृत या शिफ्ट हैं. अप्राप्त के विरुद्ध नोटिस निर्गत किया गया है. किसी भी परिस्थिति में योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित नहीं होना चाहिए. यदि एक भी योग्य मतदाता का नाम हटाया गया, तो संबंधित कर्मियों पर बिना कारण पूछे अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी. बैठक में उन्होंने सभी मतदाताओं एवं बीएलओ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने समय पर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर निर्वाचन कार्य में सहयोग किया है, इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं. बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी अब प्रगति पर है. उन्होंने सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे के अंदर प्रत्येक मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र का कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
