नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान आयोजित

मधुपुर के पथलचपटी स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान

By BALRAM | September 24, 2025 9:35 PM

मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के तीसरे दिन बुधवार को विधिवत प्रतिपदा के दिन प्रारंभ किया गया. जिसमें पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुष्पाधिवास किया गया. अनुष्ठान को लेकर आसपास भक्तिमय माहौल बना हुआ है. आचार्य मुरलीधर पांडे पंडित व अक्षय कुमार मिश्रा ने विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा किया. मौके पर श्रीश्री 108 मां दुर्गा पूजा समिति के पुजारी अशोक यादव, संजय मालों, अशोक गुप्ता, विक्की सिंह, रूपेश मोदी, भोलू, सूरज, रितेश, विशाल, गौरव, शिवम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है