हाई स्पीड ट्रायल के बाद शुरू हो सकता है नियमित परिचालन

सुपौल-अमहा पिपरा-त्रिवेणीगंज रेलखंड पर परिचालन का रास्ता साफ, आज सीआरएस निरीक्षण

By RAJEEV KUMAR JHA | September 26, 2025 6:50 PM

– सुपौल-अमहा पिपरा-त्रिवेणीगंज रेलखंड पर परिचालन का रास्ता साफ, आज सीआरएस निरीक्षण सुपौल. सुपौल-अमहा पिपरा-त्रिवेणीगंज नई रेलखंड पर ट्रेनों के नियमित परिचालन की राह अब लगभग साफ हो गई है. लंबे इंतजार के बाद शनिवार को ईस्टर्न सर्किल कोलकाता के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) सुमित सिंघल इस नव-निर्मित रेलखंड का विस्तृत निरीक्षण करेंगे. सीआरएस के पर्सनल सेक्रेटरी बेनीव्रत पाल द्वारा जारी पत्र में इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है. जानकारी के मुताबिक, सीआरएस स्पेशल ट्रेन शनिवार की सुबह किऊल से चलकर सीधे सुपौल पहुंचेगी. यहां कुछ देर रुकने के बाद समस्तीपुर मंडल के डीआरएम, सीनियर डीईएन और अन्य रेल अधिकारियों के साथ पिपरा के लिए रवाना होगी. पिपरा से सीआरएस दल मोटर ट्रॉली के जरिए पूरे रेलखंड का निरीक्षण करेगा. यह टीम ट्रैक, सिग्नल व्यवस्था, पुल-पुलिया, ट्रैक पैकिंग सहित तकनीकी पहलुओं की गहन जांच करेगी. अनुमान है कि निरीक्षण प्रक्रिया में चार से पांच घंटे का समय लगेगा. इसके बाद विशेष ट्रेन से त्रिवेणीगंज-पिपरा खंड के बीच हाई स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा. इधर शुक्रवार को भी नव-निर्मित रेलखंड का वरिष्ठ अधिकारियों ने जायजा लिया. उन्होंने ट्रैक की मजबूती, पैकिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को परखा. माना जा रहा है कि अगर सीआरएस निरीक्षण और हाई स्पीड ट्रायल संतोषजनक पाए गए, तो शीघ्र ही इस रेलखंड पर ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. स्थानीय लोगों में इस खबर से उत्साह का माहौल है. उनका कहना है कि सुपौल से त्रिवेणीगंज तक ट्रेन सेवा शुरू होने से न केवल क्षेत्रीय यातायात की सुविधा बढ़ेगी बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी और आसान हो जाएगी. लंबे अरसे से इस रेलखंड का इंतजार कर रहे लोग अब जल्द ट्रेन की सीटी सुनने की उम्मीद लगाए हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है