मैट्रिक 2027 : नौवीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन आज से 15 तक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति नौवीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक सितंबर से फिर शुरू कर देगी.

By ANURAG PRADHAN | August 31, 2025 7:23 PM

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति नौवीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक सितंबर से फिर शुरू कर देगी. नौवीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स जो 2027 (सत्र 2026-2027) में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे, वे एक से 15 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. पहले 20 अगस्त से तीन सितंबर तक रजिस्ट्रेशन की अवधि विस्तारित की गयी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे 21 अगस्त शाम को स्थगित कर दिया गया था. इसे अब एक से 15 सितंबर तक की अवधि के लिए विस्तार किया गया है. इससे पहले 19 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तय की गयी थी, जिसे समिति ने बढ़ा दिया है. समिति ने कहा है कि इस अवधि में वैसे विद्यार्थी जिनका पंजीयन अनुमति शुल्क पहले से जमा है लेकिन पंजीयन- अनुमति आवेदन नहीं भरा जा सका है, वह भर सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि विद्यालय प्रधान द्वारा पंजीयन अनुमति आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क सिर्फ 12 सितंबर की अवधि में ही जमा किये जायेंगे. बोर्ड ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों का शुल्क प्रधान द्वारा जमा कर दिया जायेगा, उनका पंजीयन – अनुमति आवेदन 15 सितंबर तक की अवधि में कभी भी ऑनलाइन भरा जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि यदि किसी कारणवश किसी विद्यार्थी का शुल्क जमा करने के बावजूद आवेदन नहीं भरा गया है तो 12 सितंबर के बाद 15 सितंबर तक आवेदन भरा जा सकता है. समिति ने कहा कि अगर संबंधित स्टूडेंट्स का आवेदन निर्धारित समय में नहीं भरा गया तो बाद में आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. बोर्ड ने कहा है कि इसके लिए विद्यालय के प्रधान जिम्मेवार होंगे. समिति ने कहा है कि जिन स्टूडेंट्स का अपार कार्ड बन गया है उनके अपार संख्या की अनुमति,पंजीयन आवेदन प्रपत्र में कॉलम 4 में प्रविष्टि की जायेगी. कॉलम 17 में अभ्यर्थियों को आधार नंबर प्रविष्ट किया जायेगा. जिन्हें आधार नंबर आवंटित नहीं हुआ है वह कॉलम 18 में अनिवार्य रूप से इसकी घोषणा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है