जैम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

आइआइटी मुंबई ने आइआइटी जैम 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी है.

By ANURAG PRADHAN | September 5, 2025 6:24 PM

संवाददाता, पटना आइआइटी मुंबई ने आइआइटी जैम 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी है. जो भी छात्र प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों से मास्टर्स करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in या joaps.iitb.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, आइआइटी जैम 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 12 अक्तूबर तक कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान 10वीं की मार्कशीट या प्रमाणपत्र अनिवार्य है. आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपनी हालिया रंगीन, पासपोर्ट आकार की सफेद या हल्के रंग के बैकग्राउंड वाली तस्वीर अपलोड करनी होगी. आइआइटी जैम मास्टर्स में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. इसके माध्यम से उम्मीदवारों को 22 आइआइटी और भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों- एमएससी, एमएससी-पीएचडी दोहरी डिग्री और एकीकृत पीएचडी के लिए एक प्रवेश मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है