बारिश से दुर्गापूजा बाजार पर असर, व्यापारियों में चिंता

नवरात्र के पावन अवसर पर जहां बाजारों में रौनक की उम्मीद की जाती है, वहीं लगातार हो रही बारिश ने खरीदारों की रफ्तार थाम दी है

By VIKASH NATH | September 26, 2025 9:29 PM

26हैज36में-बारिश के बाद शहर सन्नाटा हजारीबाग. नवरात्र के पावन अवसर पर जहां बाजारों में रौनक की उम्मीद की जाती है, वहीं लगातार हो रही बारिश ने खरीदारों की रफ्तार थाम दी है. शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई बारिश अब तक जारी है, जिससे शहर में लगभग 15 से 20 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी. कलश स्थापना को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन बाजारों में अपेक्षित भीड़ नजर नहीं आ रही है. त्योहारी सीजन में कपड़े, जूते-चप्पल, गहनों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ती थी, परंतु इस बार बारिश के कारण लोग बाजार आने से बच रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि बारिश ने व्यापार को बुरी तरह प्रभावित किया है. रेमंड्स शोरूम के संचालक विकास ने बताया कि त्योहारी सीजन का पहला हफ्ता सबसे अहम होता है, लेकिन इस बार व्यापार में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद के उलट गिरावट आयी है. कश्मीर वस्त्रालय के अमित मल्होत्रा ने कहा कि हर शाम बारिश शुरू हो जाती है, जिससे लोग घरों से निकल नहीं रहे. यदि मौसम नहीं सुधरा, तो स्टॉक बचा रह जायेगा. गोयल ब्रदर्स के मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि त्योहार के लिए लाखों का माल मंगवाया गया है, लेकिन बिक्री नहीं हुई तो नुकसान तय है. जेनसन के संचालक सोनू ने कहा कि 35 वर्षों में पहली बार दुर्गा पूजा से पहले इतनी बारिश देखी है. पहले नवरात्र से दस दिन तक बाजार में चहल-पहल रहती थी, जो अब गायब है. व्यापारी वर्ग अब मौसम के सुधरने और बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद लगाए बैठा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है