दफ्तरी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी जारी

दफ्तरी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी जारी

By AWADHESH KUMAR | August 31, 2025 7:16 PM

किशनगंज शहर में आयकर विभाग के द्वारा दफ्तरी ग्रुप के कई ठिकानों पर की जा रही छापेमारी तीसरे दिन रविवार को भी जारी रही. आयकर विभाग की कार्रवाई पिछले 72 घंटे से जारी है. बताया जाता है कि जांच के लिए कुछ नए अधिकारी भी किशनगंज पहुंचे है. साथ ही एक नई जांच एजेंसी के द्वारा भी जांच शुरू किए जाने की बात सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार दफ्तरी ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों का डाटा खंगाला जा रहा है. पूछताछ में एक लैपटॉप की बात सामने आई है जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां हो सकती है. यह लैपटॉप वित्तीय लेनदेन, निवेश से जुड़े अहम सुरागों को उजागर कर सकता है. मामले को लेकर साइबर विशेषज्ञ को भी बुलाया गया है. इस पूरे मामले पर तीसरे दिन भी आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. इधर भगत टोली रोड स्थित एक स्थान में छापेमारी के दौरान गोदाम से कार्टन में भरे सामान को बाहर निकालकर उनकी तलाशी ली गई. प्रत्येक कार्टन को खोलकर कपड़ों की बारी-बारी से जांच की जा रही है. इस बीच मौके पर अर्द्धसैनिक बल के जवान और अधिकारी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि रविवार को भी आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची, जिनमें कई अधिकारी और फोरेंसिक विभाग की टीम शामिल है. शहर में तीसरे दिन भी चर्चाएं होती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है