नगर के सच्चे जनसेवक थे रघुनाथ पांडेय : सुरेश

Raghunath Pandey was a true public servant of the city

By Prabhat Kumar | September 24, 2025 9:02 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के नेतृत्व में, पूर्व मंत्री और मुजफ्फरपुर के पूर्व विधायक रघुनाथ पांडेय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां रघुनाथ पांडेय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. सुरेश शर्मा ने रघुनाथ पांडेय को याद करते हुए कहा कि वे नगर के सच्चे जनसेवक थे, जिन्होंने हमेशा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी. रघुनाथ पांडेय के सादगीपूर्ण जीवन, ईमानदार छवि और जनहित के प्रति उनके समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायक है. शर्मा ने कहा कि नगर के विकास और सामाजिक कार्यों में उनका योगदान अविस्मरणीय है, और इस पुण्यतिथि पर सभी ने उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया. श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें शंभू प्रसाद सिंह, अवधेश प्रसाद सिंह, रंजन ओझा, अधीराज किशोर, पी.एन. सिंह आजाद, अशोक चौधरी, फतेह बहादुर सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, सुनील गुप्ता, सी.पी. सिंह और बीरेन्द्र प्रसाद सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है