रेडियो है भोला महतो का जीवन साथी

आज के आधुनिक युग में जहां लोग कंप्यूटर, मोबाइल, टेलीविजन की दुनिया में डूबे हुए हैं, वहीं कई ग्रामीणों की आज भी पहली पसंद रेडियो है.

By ANUJ SINGH | September 1, 2025 8:32 PM

सिमरिया. आज के आधुनिक युग में जहां लोग कंप्यूटर, मोबाइल, टेलीविजन की दुनिया में डूबे हुए हैं, वहीं कई ग्रामीणों की आज भी पहली पसंद रेडियो है. कसियाडीह गांव निवासी भोला महतो (60) का साथी रेडियो है. वह नियमित रेडियो पर ही गाना और समाचार सुनते हैं. देश-दुनिया की खबर रखते हैं. भोला महतो के अनुसार वह शुरू से ही रेडियो के शौकीन रहे हैं. मोबाइल, टेलीविजन आदि में उनकी दिलचस्पी नहीं है. रेडियो पर हर दिन आनेवाले प्रोग्राम को सुनते हैं और सभी कार्यक्रम के समय की जानकारी रखते हैं. भोला महतो कहते हैं कि उन्हें समाचार के साथ रेडियो पर भोजपुरी और नागपुरी गाना सुनना बहुत पसंद है. खेतों में काम करते वक्त भी वह अपने साथ रेडियो जरूर रखते हैं. उन्होंने बताया कि उस जमाने में रेडियो के सिवा गांव में कुछ नहीं था. एक्का-दुक्का लोगों के घरों में ब्लैक एंड व्हाइट टीवी देखने को मिलता था. 40 वर्ष पहले एक रेडियो 50 रुपये में लिया था. उसके बाद कई बार उन्होंने रेडियो खरीदा. उनका रेडियो का शौक गांव में चर्चा की विषय हमेशा बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है