Madhubani News : पांच दिवसीय राधा अष्टमी पूजा से भक्तिमय बना वातावरण

बाबूबरही प्रखंड की महेशवारा पंचायत भवन चौक के निकट पांच दिवसीय राधा अष्टमी पूजा हो रही है.

By GAJENDRA KUMAR | August 31, 2025 4:57 PM

खजौली. बाबूबरही प्रखंड की महेशवारा पंचायत भवन चौक के निकट पांच दिवसीय राधा अष्टमी पूजा हो रही है. इसके लिए 251 कन्याओं ने शोभायात्रा निकाली. उद्घाटन मुखिया महेश यादव, पूर्व मुखिया एवं राष्ट्रीय जनता दल के अरुण कुमार सिंह, पंसस धनिक लाल ठाकुर, समाजसेवी राम कलेवर पासवान, पूर्व उप मुखिया जीवछ यादव ने किया. इसके बाद कन्याएं कलश लेकर जय कन्हैया लाल की नारे लगाते हुए महाराजपुर धत्ताटोल, महाराजपुर डीह टोल का भ्रमण कर चंद्रडीह घाट पर कमला नदी में जल बोझीकर वापस राधा पूजा स्थल पर स्थापित किया. वहीं, पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि यह पूजा 4 सितंबर तक राधा अष्टमी की पूजा की जायेगी. पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह ने बताया कि महेशवारा निवासी की राधा अष्टमी पूजा से पंचायत में भक्ति का माहौल है. मौके पर दीपक कुमार मंडल, गंगा प्रसाद मंडल, मंजय यादव, राजेश यादव, रौशन मंडल, रौशन यादव, सुमन दास, बिलटू पासवान, परीक्षण यादव, वकील पासवान, शिक्षक मोती दास, बेचन राय, संतोष यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है