राजनीति विज्ञान के 59 असिस्टेंट प्रोफेसरों की काउंसलिंग शुरू

पहले दिन 14 शिक्षकों के दस्तावेजों की हुई जांचवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सोमवार से राजनीति विज्ञान विषय के नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों की काउंसलिंग शुरू हो गयी. बिहार

By LALITANSOO | January 5, 2026 8:03 PM

पहले दिन 14 शिक्षकों के दस्तावेजों की हुई जांच

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सोमवार से राजनीति विज्ञान विषय के नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों की काउंसलिंग शुरू हो गयी. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से चयनित होकर आए 59 शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों के सत्यापन के बाद उन्हें विभिन्न कॉलेजों में नियुक्त किया जाएगा. विश्वविद्यालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग के पहले दिन कुल 15 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 14 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए. एक अभ्यर्थी के अनुपस्थित रहने की कोई आधिकारिक सूचना विभाग को प्राप्त नहीं हुई है. यह प्रक्रिया आगामी 8 जनवरी तक चलेगी, जिसमें प्रतिदिन 15-15 अभ्यर्थियों को क्रम से बुलाया गया है.

जांच के लिए बनाई गई उच्चस्तरीय कमेटी

कुलपति के निर्देश पर दस्तावेजों की बारीकी से जांच के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है. भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता सिन्हा की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश गुप्ता और राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. अमर बहादुर शुक्ला सदस्य के रूप में शामिल है. पूरी प्रक्रिया की निगरानी और प्रजेंटिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी डीआर-2 विनोद बैठा को सौंपी गई है. कमेटी द्वारा प्रमाण पत्रों की सघन जांच के बाद, योग्य पाए गए शिक्षकों की सूची फाइनल की जाएगी. इसके तुरंत बाद विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में रिक्त पड़े पदों पर इन असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है