Dhanbad News : सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा में क्विज का आयोजन

Dhanbad News : सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा में क्विज का आयोजन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 1, 2025 6:43 PM

Dhanbad News : लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल द्वारा सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर खास जयरामडीह में नवम एवं दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच क्विज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजक कालीचरण पाल ने विद्यार्थियों से उनके पाठ्यक्रम के अनगिनत सवाल पूछे. सही उत्तर देने वाले विद्यार्थी को पुरस्कृत किया गया. सफल आयोजन पर स्कूल प्रबंधन को भी क्लब द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. क्विज के पूर्व स्कूल परिसर में छह फलदार पौधे लगाये गये. मौके पर अध्यक्ष शशिकांत शरण, एमजेएफ मदनमोहन, गोपाल सिंह, सुनीता कुमारी, लक्ष्मीकांत मिश्रा, विनोद मिश्रा, सावित्री पाल, प्रधानाध्यापक संजीत महतो, उपेन्द्र पांडेय, अनुराग गुप्ता, मंटूलाल महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है