जीवन दीप कार्यक्रम से स्वास्थ्य सेवाओं में आयेगी गुणवता : सीएस

सदर अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल भवन में जीवन दीप मेंटरिंग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.

By ANURAG SHARAN | September 26, 2025 3:54 PM

सासाराम सदर. सदर अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल भवन में जीवन दीप मेंटरिंग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन व अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने फीता काटकर किया. इस दौरान मणिराज रंजन कहा कि 12 अगस्त 2025 को राज्य के सभी जिला और अनुमंडल अस्पतालों में मातृ व नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्यक्रम शुरू किया था. इस पहल का उद्देश्य सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना, नवजात शिशुओं को बेहतर चिकित्सकीय देखभाल उपलब्ध कराना और मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है. राज्य स्तर पर प्रशिक्षण इस कार्यक्रम के तहत लेबर रूम, सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट और न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ और स्टाफ नर्सों को राज्य स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया है. मेंटर नर्स करेंगी मार्गदर्शन : कार्यक्रम के तहत प्रत्येक डिलीवरी प्वाइंट पर मेंटर नर्स तैनात की जायेगी, जो लेबर रूम की टीम को निरंतर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देगी. इससे सुरक्षित प्रसव के मानकों का पालन सुनिश्चित होगा. साथ ही एसएनसीयू और एनबीएसयू में भर्ती नवजात शिशुओं को समय पर गुणवत्तापूर्ण देखभाल मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचेगी सुविधा : डीपीसी संजीव कुमार मधुकर ने कहा कि जीवन दीप मेंटरिंग कार्यक्रम से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सुरक्षित प्रसव की दर बढ़ाने का लक्ष्य है. प्रशिक्षित नर्सें और डॉक्टर गांव-स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों में मानक प्रक्रियाओं के अनुसार सेवाएं देंगे, जिससे प्रसवोत्तर जटिलताएं कम होंगी. इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना और ग्रामीण क्षेत्रों में भरोसेमंद प्रसव सेवाएं उपलब्ध कराना है. कार्यक्रम में लेबर रूम की डॉ कंचन कुमारी, एसएनसीयू के डॉ अभय, डीपीएम अजय सिंह, अस्पताल प्रबंधक अजय गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट लीड व ट्रेनर रोजाबीन नायक, पिरामल की जिला प्रबंधक पल्लवी बोस, गांधी फेलोज अंचल सिंह, सायक महतो आदि मौजूद थे. …सदर अस्पताल के एमसीएच भवन से जीवनदीप कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है