पूर्व मुखिया सह बगरा उवि के पूर्व सचिव शिवमंगल सिंह का निधन

सिमरिया. प्रखंड की बगरा पंचायत के पूर्व मुखिया समाजसेवी व बगरा उच्च विद्यालय के पूर्व सचिव शिवमंगल सिंह (76) का निधन गुरुवार की शाम हृदय गति रुकने से हो

By DINBANDHU THAKUR | December 12, 2025 3:52 PM

सिमरिया. प्रखंड की बगरा पंचायत के पूर्व मुखिया समाजसेवी व बगरा उच्च विद्यालय के पूर्व सचिव शिवमंगल सिंह (76) का निधन गुरुवार की शाम हृदय गति रुकने से हो गया. वे लंबे समय तक बगरा पंचायत के मुखिया रहे. वे सामाजिक व धार्मिक कार्यों मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. साथ ही गरीबों की हमेशा मदद करते थे. अस्वस्थ होने के कारण एक वर्ष पूर्व उन्होंने सचिव का पद छोड़ दिया था. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. शोक व्यक्त करने वालो में नरेश सिंह, मुखिया चंदा देवी, पूर्व मुखिया सह सचिव तेज नारायण प्रसाद, राम, प्रधानाध्यापक पुण्य प्रकाश, सुबोध ठाकुर, राम भजन प्रसाद, सूर्यबली प्रसाद, उमाशंकर सिंह, सुमन कुमार, प्रमोद सिंह, नवीन सिंह, नंद किशोर सिंह, अंबिकर सिंह, मो इस्लाम, प्रभात सिंह, सुखदेव पासवान, अखिलेश प्रसाद, दिनेश साव, शिक्षक दीपक कुमार, रंजीत, विकास, हरेंद्र, शिक्षिका रिमझिम, जाशो देवी समेत कई लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है