पूर्णिया जंक्शन पर 50 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

- पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से आने वाली ट्रेन से पकड़ी गई शराब की खेप पूर्णिया. पूर्णिया जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने गुप्त सूचना के

By Prabhat Khabar Print | April 28, 2024 6:35 PM

– पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से आने वाली ट्रेन से पकड़ी गई शराब की खेप पूर्णिया. पूर्णिया जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से आ रही ट्रेन से 50 लीटर विदेशी शराब के साथ खुश्कीबाग मिलनपाड़ा वार्ड नंबर- 42 सदर थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.इस संबंध में आरपीएफ थानाध्यक्ष सोहन पाल ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि मिलन पाड़ा के रहने वाले अमित कुमार साह एवं उनके अन्य आधे दर्जन सहयोगियों के द्वारा पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जगह से सिलीगुड़ी वाली ट्रेन से शराब की खेप लाकर डिलीवरी करने का काम किया जा रहा है. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जब अमित कुमार साह को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया तो उनके साथ अन्य दो लोग फरार हो गये. फरार लोगों की पहचान करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की जा रही है. पूछताछ की क्रम में अमित कुमार साह ने कई अन्य लोगों के भी नाम बताया, जिसके आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. गौरतलब है कि पूर्व में भी कई बार स्थानीय दुकानदारों ने पूर्णिया जंक्शन परिसर के कई होटल में शराब बेचने की सूचना आरपीएफ और जीआरपी प्रभारी को दी थी. फोटो. 28 पूर्णिया 19- बरामद शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version