Jamshedpur news. परसुडीह में सड़क की समस्या का मुद्दा गरमाया, कई पूजा कमेटी ने समस्याओं से किया अवगत

केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के साउथ जोन-बी की वार्षिक आम सभा के दौरान पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने समस्याओं से कराया अवगत

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 31, 2025 7:36 PM

Jamshedpur news.

दुर्गा पूजा के शुभारंभ के पूर्व अगर परसुडीह से सरजामदा जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं हुआ, तो हजारों लोगों का पूजा खराब हो जायेगा. इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन संभव नहीं है. वर्तमान में जैसे तैसे दो पहिया वाहन का परिचालन हो रहा है, लेकिन हर दिन कोई न कोई व्यक्ति गिर कर जख्मी हो रहा है. संवेदक सड़क निर्माण का कार्य तो कर रहा है, लेकिन कार्य इतनी धीमी गति से हो रही है कि परसुडीह – सरजामदा की जनता परेशान है. ऐसे में परसुडीह क्षेत्र की सबसे ज्यादा समस्या सरजामदा दुर्गा पूजा कमेटी को है. पूजा पंडाल तके जाने के लिए वर्तामन में कोई सड़क ही नहीं है. उक्त बातें केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के साउथ जोन-बी की वार्षिक आम सभा के दौरान सभा में आये अधिकांश पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने कही.रविवार को प्रमोथनगर स्थित विवेकानंद मिलन संघ सभागार में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर साउथ जोन – बी के 32 दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे. सभी पूजा कमेटी की ओर से अपने अपने पूजा पंडाल और आसपास की समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि परसुडीह की सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. परसुडीह चांदनी चौक से सरजामदा जाने वाली सड़क करीब दो-तीन सप्ताह से बंद है. सड़क निर्माण का कार्य कैसे हो रही है, कितने स्पीड से हाे रही है, उसे देखने वाला कोई नहीं है. आम सभा में केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों को यह ध्यान आकर्षित कराया गया कि सरजामदा, विद्यासागर पल्ली और सोपोडेरा में दो पूजा का आयोजन किया जाता है. सभी पूजा पंडाल जाने का मुख्य मार्ग चांदनी चौक से होकर ही जाता है. ऐसे में सड़क बंद होने के कारण लोगों को परेशानी होगी.

इसके अलावा पूजा कमेटी के लोगों ने विद्युत आपूर्ति, साफ सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था किया जाये. हर पूजा पंडाल में पुलिस बल की तैनाती की मांग की गयी. इस मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने पूजा कमेटी से सहयोग की अपेक्षा की. परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर वक्त पूजा कमेटी के साथ है. उनकी जो भी समस्या है, उसके बारे में उन्हें अवगत कराये. पुलिस का पूजा में पूरा सहयोग रहेगा. इस मौके पर जोनल अध्यक्ष राजेश रॉय, राम प्रसाद जयसवाल, सुमित शर्मा, रंजीत गोप, परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार, जुगसलाई ट्रैफिक प्रभारी मधुसुदन डे, सुंदरनगर प्रभारी अजित कुमार समेत सभी पूजा कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे.

पूजा कमेटी की हर समस्याओं का होगा समाधान : आशुतोष सिंह

केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के महासचिव आशुतोष सिंह ने सभी पूजा कमेटी की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि दुर्गा पूजा कमेटी की सभी समस्याओं का समाधान पूजा के पूर्व किया जायेगा. परसुडीह की रोड की जो भी समस्या है, उसे गंभीरता से लिया गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन से वार्ता की गयी है. ठेकेदार को जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने को कहा गया है. इसके अलावा भी केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी हर पूजा कमेटी के साथ खड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है