दुर्गापूजा को लेकर मंदिरों व पंडालों को सजाने में जुटी पूजा समिति
बुधवार को देवी के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों एवं मंदिरों में की गयी.
बलिया. बुधवार को देवी के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों एवं मंदिरों में की गयी. जैसे-जैसे समय नजदीक आते जा रहा है सभी दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा मंदिरों, पंडालों एवं तोरण द्वार को सजाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जबकि जिन पूजा समितियों में नाटक मंचन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. वहां तैयारी में जुट गये हैं. संध्या आरती के समय विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों एवं मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मां दुर्गा की आरती के बाद लोग प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं. बताया जाता है कि बलिया नगर परिषद क्षेत्र के स्टेशन परिसर, धर्मशाला परिसर, उपरटोला के कर्पूरी चौक, बलिया बाजार के पुरानी दुर्गा स्थान, शीतला स्थान, शत्तीचौरा, शेरन चक, लखमिनियां बाजार, सहित बड़ी बलिया बाजार में दो जगहों पर एवं प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर पंचायत अंतर्गत मीरअलीपुर, गोखले नगर विष्णुपुर, हुसैना, हसनपुर, पहाड़पुर, सदानंदपुर में दो जगहों पर, बरियारपुर में दो जगहों पर एवं राहतपुर में एक जगह पर कलश स्थापन के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही कई दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा अष्टमी, नवमी एवं दशमी को देवी जागरण, नाटक मंचन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. वहीं दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त दिख रही है. प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सह डीएसपी साक्षी कुमारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय सजग दिख रहे हैं. प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार है. ज्ञात हो कि वर्ष 2023 में प्रतिमा विसर्जन के दौरान नगर परिषद क्षेत्र के मिरसीकार टोला के समीप हुई घटना की पूर्णावृत्ति ना हो इसके लिये प्रशासन के द्वारा कई तरह के सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. जिसमें पूजा एवं विसर्जन के दौरान ड्रोन कैमरा से निगरानी, सभी मुख्य चौक-चौराहे सहित पूजा पंडालों में भी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, सभी पूजा पंडालों के समीप दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती. अतिरिक्त पुलिस बल के सहयोग से दिवा एवं रात्रि गश्ती की व्यवस्था की गयी है. मंगलवार को थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में भी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी साक्षी कुमारी ने साफ शब्दों में हिदायत दे दी है कि मेला एवं विसर्जन के दौरान किसी तरह के अपवाह फैलाने वाले लोग बक्से नहीं जाएंगे. असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जायेगी. साथ ही उन्होंने पूजा समितियों को भी आश्वासन दिया है कि आप सुरक्षा की चिंता ना करें. इसके लिये हम तैयार हैं. सिर्फ नियम अनुकूल पूजा को संपन्न करावें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
