पत्रकारिता व जनसेवा में योगदान देने वाले पत्रकार सुनील चतुर्वेदी को किया नमन
संग्रामपुर. अंग क्षेत्रीय संवाददाता संघ के उपाध्यक्ष स्व. सुनील कुमार चतुर्वेदी की द्वितीय पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पत्रकारों, समाजसेवियों
संग्रामपुर. अंग क्षेत्रीय संवाददाता संघ के उपाध्यक्ष स्व. सुनील कुमार चतुर्वेदी की द्वितीय पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पत्रकारों, समाजसेवियों एवं अधिकारियों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा समाज में दिये गये योगदान को नमन किया. सभा में मौजूद पत्रकारों ने स्व. चतुर्वेदी को एक निर्भीक, निष्पक्ष एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े पत्रकार के रूप में याद किया. वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता में उनका योगदान सदैव प्रेरणादायी रहेगा. श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर उनके पुत्र दंत चिकित्सक डॉ रौशन चतुर्वेदी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और नि:शुल्क दवाइयां प्राप्त की. यह आयोजन स्व. चतुर्वेदी की सेवा भावना को समर्पित था. सभा में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलनयन सिंह, डॉ सुजय कुमार, राजीव चतुर्वेदी, संजीव चतुर्वेदी, समर प्रताप सिंह, आनंद प्रकाश चौहान, गौतम झा, संतोष कुमार, कुमार आदर्श सहित गणमान्य लोग मौजूद थे. वहीं स्व चतुर्वेदी की धर्मपत्नी मधु देवी की उपस्थिति ने पूरे आयोजन को भावनात्मक गरिमा प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
