पर्यवेक्षक ने मतदाताओं को किया जागरूक

फोटो-2- मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते पर्यवेक्षक. बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर शनिवार की देर शाम डेहरी नगर परिषद व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में

By ANURAG SHARAN | November 2, 2025 3:47 PM

फोटो-2- मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते पर्यवेक्षक. बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर शनिवार की देर शाम डेहरी नगर परिषद व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्वाचन की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. डेहरी विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक संदीप जे. सेन्गल ने रमा रानी, शिवगंज, भुसौला, दरिहट, बरांवकला, पाली रोड और बारह पत्थर सहित करीब आधा दर्जन मतदान केंद्र क्षेत्रों का भ्रमण किया. उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. मतदाता किसी भी लोभ, लालच या दबाव में आये बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी निलेश कुमार ने बताया कि डेहरी विधानसभा निर्वाचन-2025 के सफल संचालन के लिए विभिन्न गतिविधियां जारी हैं. शनिवार से सभी बूथों की कमिश्निंग का कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसमें अब तक 54 बूथों की कमिश्निंग पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 126 बीएनएसएस के तहत अब तक 5585 अभियोजन मामलों में कार्रवाई की गयी है. इनमें 5420 लोगों को नोटिस की तामील कर दी गयी है, जबकि 3777 लोगों से बंधपत्र लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है