मेनू के अनुरूप पौष्टिक भोजन दें : बीडीओ
स्टीयरिंग कमेटी सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक
प्रतिनिधि, कर्रा.
प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ स्मिता नगेशिया की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन को लेकर स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई.जिसमें बीडीओ ने कहा कि सभी विद्यालयों के छात्रों को नियत समय पर मेनू के आधार पर पौष्टिक भोजन प्रदान करें. उन्हें रागी का लड्डू मिले यह सुनिश्चित करें. विद्यालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. किचेन गार्डन विकसित करें. सभी विद्यालयों में मोरिंगा का पौधा लगायें. पूरक पोषाहार के तहत सप्ताह में दो दिन अंडा या फल अवश्य दें. उन्होंने कहा कि प्रति कार्यदिवस पर एसएमएस नहीं करनेवाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. वहीं कम संसाधनों में भी अच्छा कार्य करने वाले स्कूलों को पुरस्कृत किया जायेगा. बीडीओ ने सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया. कहा कि प्रखंड स्तर पर अच्छे कार्य करनेवाले शिक्षकों और रसोइयों को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में बीइइओ विजया लक्ष्मी, बीपीओ मनमोहन साहू, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेंद्र भगत, वरीय शिक्षक विनय कुमार सिंह, सुजीत कुमार पाढ़ी सहित अन्य उपस्थित थे.स्टीयरिंग कमेटी सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
