Dhanbad News : बोनस के लिए निचितपूर, तेतुलमारी, एकेडब्ल्यूएमसी में आक्रोश प्रदर्शन

Dhanbad News : बोनस के लिए निचितपूर, तेतुलमारी, एकेडब्ल्यूएमसी में आक्रोश प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 24, 2025 6:50 PM

Dhanbad News : कोलकर्मियों के सालाना बोनस भुगतान पर रोक लगाने के विरोध में निचितपुर कोलियरी के समक्ष कर्मियों ने आक्रोश व्यक्त कर सरकार व प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर रामप्रीत प्रसाद यादव, वीरेंद्र ठाकुर, सत्य नारायण चौहान, सुदर्शन चौहान, गुड्डू प्रसाद, रंजीत नोनिया, शशि सिंह, बैजनाथ रवानी, हेमराज दास,राजू सिंह, नंदू गोप, फेकू सिंह, अहमद हुसैन खान, कैलाश राणा, राजेश चौहान, नौशाद रफी, फुलेश्वरी देवी आदि शामिल थे. वहीं तेतुलमारी कोलियरी ओसीपी के मजदूरों ने भी प्रदर्शन कर नारेबाजी की. प्रदर्शन करने वालों में सदेश चौहान, नरेंद्र राय, संजय कुमार धैकार, हरिद्वार चौहान, विशुन चरण महतो, नंद चौहान, विजय पांडेय, वरुण महतो, रितेश सिन्हा, ताहिर अंसारी, बलराम पासवान, लक्ष्मी देवी, शकुंतला देवी, सीतापति देवी आदि थे. एकेडब्ल्यूएमसी में बीसीकेयू के कर्मियों ने यूनियन कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की. मौके पर सुनील कुमार महतो, कंचन महतो, चेतु साव, दिलीप कुमार महतो, टेकलाल महतो, पार्थो गोस्वामी, साधन महतो, राोबिन महतो, सुरेन्द्र महतो, अविनाश कुमार रजवार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है